यह छोटा सा रास्ता सहारा
छोटी छोटी सफलताओं का है
चूम लेती है जिस तरह गगन को
छोटी छोटी घास इक दिन।
मुझे पत्थरों पर लिखे भीगे
जज्बात न समझो
कह जाऊँगा चुपके से कोई
बड़ी बात इक दिन।
यह मैली सी दिखती है जो
सूरत चाँद सरीखे सी प्यारी है
कर दे ना अभी उजले दिवस को
काली काली रात इक दिन।